हैलो दोस्तों ! आज के लेख में हम बॉलीवुड की पहली सुपर स्टार हीरोइन Vaijayanti Mala से सम्बंधित जानकारी शेयर करेंगे . वैजयंती माला पहली साउथ इन्डियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हिन्दी इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री दोनों में राज किया .

Vaijayanti Mala Date Of Birth | वैजयंती माला का जन्मदिन
भारतीय सिनेमा की श्रेष्ठ नर्तकी और अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त 1936 को हुआ था . वैजयंती माला ने मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की है और नृत्य , घुड़सवारी और तैराकी का उन्हें शौक रहा है .

वैजयंती माला की पहली फिल्म
वैजयंती माला के फिल्मी कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘ वडकई ‘ [ 1949 ] से हुई थी . इस तरह 13 वर्ष की छोटी सी उम्र में वैजयंती माला हीरोइन बन गयी थी . हिन्दी फिल्मों में उनका प्रवेश 1951 में ‘ बहार ‘ फिल्म से हुआ . 1954 में आई नागिन फिल्म से उनकी पहचान बनी और लोग उनके डांस के कायल हो गये .

वैजयंती माला का परिवार | Family Of Vaijayanti Mala
वैजयंती माला के पिता का नाम एम डी रामा स्वामी और माता का नाम वसुंधरा देवी था . 1968 में वैजन्ती माला ने डॉ. चमन लाल बाली से शादी करली और 1976 में उनके बेटे सुचीन्द्र बाली का जन्म हुआ .
Vaijayanti Mala Actor, Dancer, Politician
मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला न सिर्फ एक शानदार अदाकारा थी बल्कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अच्छी डांसर भी मानी जाती हैं . उन्होंने राजनीति में भी भाग लिया और सांसद बनी . वैजयंती माला कर्नाटक संगीत की गायिका भी रही हैं और स्कूली जीवन में अच्छी तैराक और टेनिस प्लेयर भी रह चुकी हैं .

वैजयंती माला की फ़िल्में
हिन्दी फिल्मों में वैजयंती माला का सफ़र 1951 से लेकर 1969 तक रहा जिसमें उन्होंने कई सुपर हिट फ़िल्में हिन्दी सिनेमा जगत को दी. दिलीप कुमार , राज कपूर , देव आनंद से लेकर धर्मेन्द्र , राजेंद्र कुमार , शमी कपूर जैसे सितारों के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया . वैजयंती माला ने हर तरह की फिल्मों में काम कर अपने अलग अलग तरह के रोल में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और आशा पारेख , हेमा मालिनी जैसी सुपर स्टार अभिनेत्रियों की आदर्श बनीं . संगम , गंगा जमुना , आम्रपालि , साथी जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय की ऊंचाइयों को छुआ और दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी .
वैजयंती माला की कुछ प्रमुख फिल्मों के नाम इस तरह हैं –
- बहार
- लड़की
- नागिन
- देवदास
- आशा
- नया दौर
- मधुमती
- गंगा जमुना
- संगम
- छोटी सी मुलाक़ात
- पैगाम
- लीडर
- सूरज
- साथी
- ज्वैल थीप
- प्रिंस
- गंवार
- संघर्ष
- आम्रपालि
- साधना
दिलीप कुमार वैजयंती माला मूवी
वैजयंती माला ने बॉलीवुड के त्रिदेव दिलीप कुमार , राज कपूर और देव आनंद तीनों के साथ काम किया मगर दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों का अधिक प्यार मिला . दिलीप कुमार के साथ वैजयंती माला ने मधुमति , गंगा जमुना , नया दौर , लीडर , संघर्ष आदि फिल्मों में काम किया जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया .

वैजयंती माला और पुरस्कार
अपनी एक्टिंग और बेहतरीन डांस से वैजयंती माला ने दर्शकों के दिलों पर तो राज किया ही साथ ही में फिल्म समीक्षकों द्वारा भी उनके अभिनय की हमेशा तारीफ़ होती रही . उनकी फिल्म आम्रपालि ज्यादा हिट नहीं रही किन्तु इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया . उनके फ़िल्मी जीवन में उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया .
- फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्म मधुमती
- फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्म गंगा जमुना
- फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्म संगम
- फिल्म फेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री फिल्म देवदास
- फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार
दोस्तों , आज का लेख Vaijayanti Mala The First superstar Heroine Of Bollywood. आपको कैसा लगा ? कृपया कमेन्ट कर अपनी राय से अवगत कराइयेगा . अगले लेख में अन्य फ़िल्मी हस्ती की रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
Read more-
1 thought on “Vaijayanti Mala The First superstar Heroine Of Bollywood. फ़िल्मी सफ़र नामा 1949 – 1969”