हिदी सिनेमा जगत का सदाबहार युवा अभिनेता , देव आनंद

हिन्दी सिनेमा जगत के सदाबहार और खूबसूरत अभिनेता देव आनंद के नाम से शायद ही कोई अपरिचित हो . बॉलीवुड [ हिन्दी सिनेमा ] के स्वर्णिम युग की तिकड़ी राज कपूर , दिलीप कुमार और देव आनंद में देव आनंद ने जो स्टारडम हासिल किया उसे आज तक भुलाया नहीं जा सकता . देव साहब को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपर स्टार भी कहा जाता है .

Dev Anand

देव आनंद का जन्म कहाँ हुआ ?

देव आनंद का जन्म 26 सितम्बर 1923 को गुरदासपुर , पंजाब [ वर्तमान पाकिस्तान ] में हुआ था . इनका मूल नाम धर्म देव आनंद था जिसे बाद में छोटा कर इन्होने सिर्फ देव आनंद कर लिया था . देव आनंद के पिता पिशोरी मल आनंद पेशे से वकील थे .

देव आनंद की पहली फिल्म

सौ से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सदाबहार अभिनेता देव आनंद की पहली फिल्म ” हम एक हैं ” [ 1946 ] थी जिसमें उनकी हीरोइन कामिनी कौशल थी .

देव आनंद का परिवार

मशहूर अभिनेता और निर्देशक विजय आनंद देव आनंद के छोटे और चेतन आनंद बड़े भाई थे . देव साहब ने अपनी सह अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से 1954 में विवाह किया था . इनसे इनको एक पुत्र और एक पुत्री हैं . इनके बेटे सुनील आनंद ने भी फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई . देव साहब ने अपने बेटे को ‘ आनंद और आनंद ‘ फिल्म से लॉन्च किया था . देव साहब की बेटी का नाम देवीना आनंद है .

देव आनंद का परिवार

देव आनंद और सुरैया

देव साहब सुरैया के फैन थे और एक बार शूटिंग के दौरान इन्होने सुरैया को पानी में डूबने से बचाया था . इस घटना के बाद सुरैया भी देव आनंद से प्यार करने लगी थी और दोनों शादी करना चाहते थे . मगर दोनों के धर्म अलग होने के कारण सुरैया की दादी ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया और उसके बाद सुरैया ताउम्र कुँवारी ही रही .

देव आनंद और सुरैया

देव आनंद और कल्पना कार्तिक

देव साहब अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक से ‘ टैक्सी ड्राइवर ” फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे . टैक्सी ड्राइवर देव साहब की पहली सुपर हिट फिल्म थी . शूटिंग के दौरान दोनों में प्यार हो गया और दोनों विवाह बंधन में बंध गये .

और पढ़ें – वैजयंती माला

Dev Anand Wife

देव आनंद और ब्लैक सूट

देव साहब अपने समय के सबसे बड़े फैशन आइकॉन रहे हैं और उनकी स्टाइल की लड़के खूब कॉपी किया करते थे . उन्हें लेकर एक किस्सा काफी मशहूर रहा कि वो काले कोट में इतने हैंडसम लगते थे कि लडकियां छत से कूदने को तैयार हो जाती थी , इस बात को कोर्ट ने गंभीरता से लिया और देव साहब को पब्लिक में काला कोट पहनने से बैन कर दिया .

देव आनंद के पुत्र

देव साहब के पुत्र का नाम सुनील आनंद है . सुनील आनंद ने ‘ आनंद और आनंद ‘ फिल्म के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी किन्तु इनका फिल्मों में कार्यकाल अधिक लम्बा नहीं रहा .

देव आनंद के गाने

देव साहब की फिल्मों में उनकी प्रसिद्धि में कर्णप्रिय संगीत का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है . सचिन देव बर्मन , शंकर जयकिशन , ओ पी नैय्यर , जयदेव जैसे संगीतकारों के संगीत से सजे देव साहब की फिल्मों के गाने आज भी श्रोताओं को खूब रास आते हैं . संगीतकार सचिन देव बर्मन के साथ उनकी जोड़ी अधिक जमी और एक से बढ़ कर एक सुपर हिट गाने उनकी फिल्मों में देखने को मिलते हैं . नीचे देव साहब पर फिल्माए कुछ सुपर हिट गाने इस तरह हैं –

  • तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं
  • क्या से क्या हो गया बेवफा तेरे प्यार में
  • दिन ढल जाए हाय रात न जाए
  • छेड़ा मेरे दिल ने तराना तेरे प्यार का
  • सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
  • अपनी तो हर आह इक तूफ़ान है
  • जिया हो जिया कुछ बोल दो
  • मेरा मन तेरा प्यासा
  • तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं मांगी थी
  • आँखों ही आँखों में इशारा हो गया
  • तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में
  • दिल का भंवर करे पुकार
  • दीवाना मस्ताना हुआ दिल
  • मैं जिन्दगी का साथ निभाता चला गया
  • अभी ना जाओ छोड़ कर
  • लिखा है तेरी आँखों में किसका अफसाना
  • गाता रहे मेरा दिल
  • दिल पुकारे आ रे आ रे आ रे
  • ना तुम हमें जानो न हम तुम्हें जाने
  • अकेला हूँ मैं इस दुनियाँ में
  • साथी न कोई मंजिल दिया है ना
  • पल भर के लिए कोई हमें प्यार
  • ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
  • तस्वीर तेरी दिल में जिस दिन से
  • खोया खोया चाँद खुला आसमान
  • धीरे धीरे चल चाँद गगन में
  • हम बेखुदी में तुमको पुकारे चले गये
  • ये रात ये चांदनी फिर कहाँ
  • आँखों में क्या जी रुपहला बादल
  • ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए
  • हम हैं राही प्यार के
  • अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना
  • इक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने
  • कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
  • सुन ले तू दिल की सदा
  • आसमां के नीचे हम आज अपने पीछे
  • फलसफा प्यार का तुम क्या जानो
  • आजा पंछी अकेला है

देव आनंद और पुरस्कार

देव आनन्द साहब को फिल्म काला पानी और गाइड के लिए फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था . उन्हें कला के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी नवाजा गया . इसके अलावा उन्हें किशोर कुमार सम्मान और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया गया था .

दोस्तों , आज हमने सदाबहार अभिनेता देव आनंद से सम्बंधित कुछ जानकारी शेयर की , अगले लेख में अन्य किसी फ़िल्मी हस्ती से सम्बंधित रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

1 thought on “हिदी सिनेमा जगत का सदाबहार युवा अभिनेता , देव आनंद”

Leave a Comment